इंदौर / कोरोनावायरस पॉजिटिव 11 मरीजों ने जीती जंग, पूरी तरह से ठीक हुए, अस्पताल से किया डिस्चार्ज

इंदौर. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के मध्य के मध्य एक बेहतर खबर यह है कि सोमवार को इंदोर में इसके 11 पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। इन मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है और अब यह 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा।



महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर ज्योति बिंदल ने बताया कि सोमवार को कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज राजेश असावरा को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। राजेश कोरोना से जंग जीतने वाले इंदौर के पहले व्यक्ति है। इसके अलावा 10 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सोमवार को कोरोना बीमारी से ठीक हो गए है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन 10 मरीजों का उपचार अरबिंदो अस्पताल में किया जा रहा था।


डॉक्टर बिंदल के अनुसार जिन मरीजों ने काेरोना से जंग जीती है उनके नाम मोहम्मद सलीम, इकबाद कुरैशी, वाजीद कुरैशी, शब्बीर, करण सिसौदिया, प्रहलाद अग्रवाल, जितेन्द्र सिसौदिया, अंजु सिसौदिया, आयशा और आलिया है। यह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं लेकिन इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा। डीन ने कहा कि आज से इंदोर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 11 मरीजों को कम कर दिया जाएगा।


यह होती है प्रक्रिया


डॉक्टर बिंदल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के डिस्चार्ज का प्रोसेस यह रहता है कि पॉजिटिव मरीज 5 दिन तक ठिक रहता है तो उसका प्रथम टेस्ट किया जाता है। यदि यह नकारात्मक होता है तो 24 घंटे बाद दूसरा टेस्ट किया जाता है, चेस्ट एक्सरे किया जाता है। यह क्लियर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाता है।


 



Popular posts
उद्योग संगठन की मांग / इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए
देश में अब तक 147 मौतें / आज 19 लोगों की जान गई: इंदौर में 12 घंटे में 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा, भोपाल में एक की मौत हुई; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या हुई 52
बैंक मर्जर / यूनियन बैंक बना भारत का पांचवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
अब किसी भी दुकान पर 5 से ज्यादा लोग नहीं खड़े हो सकते, ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी
इजराइल के रक्षा मंत्री का दावा- हमने कोरोना का वैक्सीन तैयार किया, इसके एंटीबॉडी शरीर में ही वायरस को खत्म कर रहे